logo

भीलवाड़ा में आयोजित हुआ प्रान्तीय अधिवेशन ज्योतिर्मय

*लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने की नई टीम की घोषणा*

कुचामन सिटी :-लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन ज्योतिर्मय हर्षोल्लास के साथ पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक सुनील कुमार हैदराबाद के मुख्य आतिथ्य में एवं मुख्य वक्ता पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक एवं लॉयन्स कौन्सिल ऑफ इन्डिया के अध्यक्ष डा. वी के लड़िया तथा विशिष्ट अतिथि आरसीएम के निदेशक टी सी छाबड़ा के सानिध्य में भीलवाड़ा के समस्त लायंस क्लब के तत्वधान में संपन्न हुआ । इस अधिवेशन में निर्वाचित प्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने सभी का आभार जताया और मुख्य पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए पीआईडी डा. वी के लाडीया को चीफ़ पैटर्न एवं पीडीजी कंसलटेटीव असेम्बली के अध्यक्ष, पीएमसीसी अरविंद शर्मा को चीफ़ केबिनेट एडवाइज़र, आईपीडीजी डा. संजीव जैन को केबिनेट एडवाइज़र एलसीआईएफ, पीडीजी जेठमल गहलोत को प्रान्तीय केबिनेट एडवाइज़र, पीडीजी ओंकार लाल दवे को चीफ मेन्टोर, पीडीजी आर एल कुणावत को मुख्य गाईडिंग लॉयन, पीडीजी अनील नाहर को केबिनेट एडवाइज़र जीएटी, पीडीजी बी वी माहेश्वरी को केबिनेट एडवाइज़र जीईटी, पीडीजी दिलीप कुमार तोषनीवाल को केबिनेट एडवाइज़र जीएलटी, पीडीजी सुधीर सोगानी को केबिनेट एडवाइज़र जीएमटी, पीडीजी राजेन्द्र अग्रवाल को केबिनेट एडवाइज़र जीएसटी, पीडीजी एच एन गुप्त को केबिनेट एडवाइज़र चाइल्ड हुड केन्सर, पीडीजी वी के त्रिवेदी को केबिनेट एडवाइज़र डायबिटीज़, पीडीजी आर के अजमेरा को केबिनेट एडवाइज़र पर्यावरण एवं प्रान्त के प्रमुख कार्यक्रम संस्कार निर्माण का केबिनेट एडवाइज़र सतीश बंसल को नियुक्त किया गया इसके साथ ही प्रान्तीय सेक्रेटरीयेट की घोषणा करते हुए लॉयन सुभाष रांवका को केबिनेट सेक्रेटरी, लॉयन श्याम सुन्दर सैनी को केबिनेट ट्रेजरार, लॉयन हेमराज पारीक को प्रान्तीय पीआरओ, लॉयन अभिषेक ख़ज़ांची को क्लब कोन्टेस्ट चेयरमैन, लॉयन आशीष मंत्री को डीजी कोर्डीनेटर, लॉयन मनोहर पारीक को एडीशनल केबिनेट सेक्रेटरी हेडक्वाटर, लॉयन चेतन कुमार अग्रवाल को डिप्टी सेक्रेटरी हेडक्वाटर, सीए लॉयन मुकेश डालुका को एडीशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार, लॉयन नरेन्द्र शर्मा को एडीशनल पीआरओ डिस्ट्रिक्ट पब्लिकेशन और लॉयन्स की युवा ब्रांच लियो का प्रान्तीय अध्यक्ष राजकुमार लढ़ा को नियुक्त किया गया ।
जानकारी देते हुए समारोह संयोजक सुनील नाहर बताया कि अधिवेशन में राजस्थान मध्य प्रदेश के लगभग 800 सदस्यों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ सभी क्लबों द्वारा अपने क्लब के बैनर प्रांतपाल को सौंप कर हुआ, उद्घाटन सत्र में प्रांतपाल ने प्रांत द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के सारगर्भित उद्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से सदन को उत्साहित किया तथा लायंस के महत्वपूर्ण कर्तव्यों की और ध्यान आकृष्ट किया ।
बिजनेस सत्र में विभिन्न कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा पिछले वर्ष में गौलोक वासी हो गए लायन साथियों को विनम्र श्रद्धांजलि दी ।
प्रान्त के आगामी नेतृत्व हेतु प्चुनाव आयोजित हुए जिसमें साथियों ने उत्साह एवं भ्रतत्वभाव की अभिवृद्धि के तहत अपना मतदान किया एवं वर्ष 2024-25 प्रांतपल के पद पर लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री को, उप प्रान्तपाल प्रथम के पद पर राम किशोर गर्ग को और उप प्रांतपाल द्वितीय के पद पर सर्वसम्मति से निशान्त जैन को निर्वाचित किया । लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री को लॉयन्स कौन्सिल ऑफ इन्डिया के अध्यक्ष डा. वी के लाडीया ने ईन्टरनेशनल प्रेसिडेंट की और से अन्तर्राष्ट्रीय मेडल एवं प्रशंसा पत्र से और लॉयन रामकिशोर गर्ग को ईन्टरनेशनल प्रेसिडेंट के लीडरसीप मेडल से सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन रचना मेहता ने किया ।

0
1266 views